साऊथ ईस्टर्न कोल्ड माइन लिमिटेड एक साथ बहुत से पदों पर Vacancy निकली है। जैसे माइनिंग सरदार , टेक्निकल और सुपरबाईजर ग्रेड सी सहित बहुत से पदों के लिए vacancy की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिसियल साइट पैर जा कर आवेदन कर सकते है।
Secl Vacancy Dates
इस वर्ष साऊथ ईस्टर्न कोल्ड माइन लिमिटेड ने 405 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी है। इक्छुक योग्य उम्मीदवार पदों के लिए SECL की ऑफिसियल साइट secl-cil.in/career.php पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन डालने की शुरुआत 3 फरवरी 2003 से होगी तथा अंतिम तारीख 23 फरवरी 2023 है।
अतः आपके पास आवेदन करने के लिए 20 दिन का समय है। जरुरी बात है कि आपको आवेदन का प्रिंटआउट निकलवाना अनिवार्य है। प्रिंटआउट निकलवाने की अंतिम तारीख 7 मार्च 2023 है।
Vacancy Details
साऊथ ईस्टर्न कोल्ड माइन लिमिटेड ने 305 पद माइनिंग सरदार, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी और 55 पद डिप्टी सर्वेयर, टेक्निकल और सुपरवाइजरी ग्रेड 4 सी के लिए निकले है। इन पदों के लिए आप अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है।
Qualification for Vacancy
माइनिंग सरदार(Mining Sirdar) , टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार केवल 10 वी पास होना चाहिए। तथा सर्वेयर, टेक्निकल और सुपरवाइजरी ग्रेड 4 सी पद के लिए 10वीं पास तथा वैलिड सर्वे सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।
Age Limit
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। OBC वर्ग के अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट तथा ST ,SC वर्ग के लिए पांच वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए दस वर्ष की छूट है। और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल साइट पर वैकंसी नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।
Salary details
माइनिंग सरदार, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी और डिप्टी सर्वेयर, टेक्निकल और सुपरवाइजरी ग्रेड 4 सी पद की मासिक वेतन 40000 रू होगी।
SECL Application Fee
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये+ 180 रुपये जीएसटी देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विस मैन और महिला वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है।
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 3 फरवरी 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 फरवरी 2023 तक
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 24 फरवरी 2023 तक
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 7 मार्च 2023 तक
F/Q
Q. secl me job kaise paye ?
Ans. SECL में जॉब पाने के लिए आप को SECL की ऑफिसियल साइट secl-cil.in/career.php पर जॉब के लिए आवेदन डाल सकते है जॉब के लिए योग्यता केवल उम्मीदवार 10 वी पास होना चाहिए।
Q.Is SECL a government company?
Ans. secl भारत सरकार की आधिकारिक कंपनी है। ये पूर्णतः शासकीय एवं भारत सरकार के आधीन है।
Q. How many employees does SECL have?
Ans. SECL कंपनी में 4300 हज़ार कर्मचारी कार्यरत है।
ये भी पढ़े | Punjab Police SI Recruitment 2023 and Exam Date 2023