Mpbhulekh: jamin ka naksha mp में देखना व डाउनलोड करना हुआ आसान

मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा मध्‍यप्रदेश की सभी प्रकार की जमीन के naksha khasra mp ऑनलाइन, Mpbhulekh पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाइन कर दिया गया है। Mpbhulekh से jamin ka naksha mp में कहीं पर भी देखा व डाउनलोड किया जा सकता है। अब Mpbhulekh को सभी के लिए उपलब्‍ध करा दिया गया है। Mpbhulekh की साइट पर अब कोई भी व्‍यक्ति अपनी जमीन का नक्‍शा देख सकता है व खसरा नक्‍शा डाउनलोड कर सकता है। Mpbhulekh पर संपूर्ण गांव का नक्‍शा देख सकते हैं। आपके चारों ओर से लगे कृषकों की सीमा देख सकते हैं।

खसरा नक्‍शा की जरूरत आये दिनों लोगों की पड़ती रहती है। जैसे किसी को रजिस्‍ट्री करानी हो तो jamin ka naksha लगता है, अपनी जमीन पर बिजली का कनेक्‍शन लेना हो अथवा नया ट्रांसफार्मर लगवाना हो, जमीन का डायवर्सन कराना हो अथवा जमीन पर लोन लेना हो जैसे अनेक कार्यों हेतु नक्‍शा की आवश्‍यक्‍ता पड़ती है। जिसके लिए लोगों को तहसील कार्यालय अथवा पटवारियों के चक्‍कर लगाना पड़ता था। लेकिन अब आप स्‍वयं घर बैठे अपनी जमीन का नक्‍शा प्राप्‍त कर सकते हैं।

जमीन का नक्‍शा आप दो प्रकार से प्राप्‍त कर सकते हैं।-

  1. एक तो आप अपने ग्राम का सम्‍पूर्ण नक्‍शा ऑनलाइन देख सकते हैं।
  2. दूसरा आप अपने नक्‍शे की कॉपी ऑनलाइन प्राप्‍त कर सकते है।

ग्राम का नक्‍शा कैसे देखेंmp?

  • सबसे पहले मोबाइल अथवा कम्‍प्‍यूटर में https://mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do साइट पर जायें।
  • इस साइट का मुख्‍य पृष्‍ठ खुल जाने के बाद search विकल्‍प पर जाइये।
  • सर्च विकल्‍प खुल जाने के बाद यहां विभिन्‍न विकल्‍पों में से भू-नक्‍शा विकल्‍प पर जायें।
  • भू-नक्‍शा पर जाने के बाद यहां अपना जिला, तहसील, व ग्राम का चयन करें।
  • यहां आप थोड़ा इंतेजार करें कुछ समय पश्‍चात आपको अपने ग्राम का नक्‍शा प्राप्‍त हो जायेगा।

ये भी पढ़े | Jamin ka batwara kaise kare | batwara nama | भाई-भाई का बंटवारा

नक्‍शा डाउनलोड कैंसे करेंmp?

  • अपने प्‍लॉट या जमीन का नक्‍शा डाउनलोड करने के लिये आप नीचे दी हुई स्‍टेप फॉलो करें।
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कम्‍प्‍यूटर में https://mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do साइट पर जायें।
  • साइट का मुख्‍य पृष्‍ठ खुलने के बाद search विकल्‍प पर जायें।
  • सर्च विकल्‍प में आपको यहां पर भू-अभिलेख पर जाना होगा।
  • यहां आप अपना जिला, तहसील, ग्राम को चुनें व नीचे दिए गए विकल्‍प में से आप किसी एक का चयन करें यदि आपको अपना खसरा नक्‍शा नम्‍बर नहीं पता तो यहां आप भूमि-स्‍वामि नाम को चुनें।
  • अपना नाम लिस्‍ट में चुन्‍ने के बाद दाहिने तरफ खसरा चुनने का विकल्‍प मिल जायेगा यहां से जिस जमीन का नक्‍शा चाहिए उसे चुन लीजिये।
  • इतना करने के बाद नीचे दिये गए कैप्‍चा कोड को बॉक्‍स में भर दें और सर्च करें।
  • इसके बाद नीचे कुछ विकल्‍प खुल जायेंगे जिसमें से आप भू-भाग का विवरण पर जायें। जिसमें आपको साइड में नक्‍शा देखें का विकल्‍प दिखेगा इस पर क्लिक कर आप अपने प्‍लाट का khasra naksha देख सकते हैं व इसे प्रिंट कर सकते हैं।

मध्‍यप्रदेश में अपनी जमीन का खसरा, नक्‍शा, खतौनी सर्टिफाइड प्राप्‍त करें

यदि आप सर्टिफाइड नक्‍शा पाप्‍त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले log-in पर जाकर public user की आई डी बनानी होगी। लाग इन करने के पश्‍चात आप भू-अभिलेख प्रतिलिपी विकल्‍प पर यही प्रक्रिया दोहराकर सर्टिफाइड नक्‍शा कुछ फीस देकर प्राप्‍त कर सकते हैं। यहां पर आपको प्रत्‍येक पेज के लिए 30 रूपये फीस चुकानी होती है। एक से ज्‍यादा पेज होने पर 15 रूपये प्रत्‍येक अतिरिक्‍त पेज का शुल्‍क अपने अकाउंट या यू पी आई से देना होता है। यहां आवेदन करने के लगभग 10 मिनिट बाद आपको अपनी सर्टिफाइड कॉपी भू-अभिलेख प्रतिलिपी डाउनलोड करें में जाकर प्राप्‍त हो जाती है।

  • सत्‍यापित खसरा, नक्‍शा प्राप्‍त करने के लिए लाग इन करने के बाद भू-अभिलेख प्रतिलिपी पर जाकर वर्तमान खसरा व पिछले वर्षों के सर्टिफाइड खसरा हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करते  समय यह याद रखें कि आवेदन एक बार में नहीं होता यदि आपके वॉलेट में पैसे नहीं है इसके लिए दो बार आवेदन करें। एक बार आवेदन करते हैं तो मात्र आपसे फीस ली जाती है। इसमें आपको आवेदन संख्‍या प्राप्‍त नहीं होगी। इसलिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया करें दूसरी बार भुगतान पर क्लिक करने पर आवेदन स्‍वत: ही हो जाता है। इसके अलावा यहां आपको वॉलेट सुविधा भी दी जाती है जिसमें पैसे एड करके आप एक ही बार में सर्टिफाइड नकल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एम पी भूलेख पोर्टल पर आप लाग इन करने के बाद अपनी जमीन की ऋण पुस्तिका भी प्राप्‍त कर सकते हैं इसके लिए आपको 45 रूपये शुल्‍क अदा करना होता है व अतिरिक्‍त पेज के लिए 15 रूपये।

निश्‍कर्ष- इस प्रकार आप अपने जमीन से जुड़े दस्‍तावेज मध्‍यप्रदेश में ऑनलाइन देख व डाउनलोड कर सकते हैं। चूकिं लोगों को प्रर्किया का पता नहीं होता तो लोग यहां वहां भटकते हैं। आप इस प्रक्रिया को अपनाकर अपनी जमीन का खसरा नक्‍शा डाउनलोड कर सकते है। यदि आपकी जमीन के नक्‍शे में किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो यहां एक मेसेज आता है कि संबंधित तहसीलदार से सम्‍पर्क करें। यदि आपकी जमीन का नक्‍शा ऑनलाइन उप्‍लब्‍ध नहीं है तो अपने क्षेत्र के पटवारी, आर आई से सम्‍पर्क कर अपनी जमीन का नक्‍शा कटवायें।

ये भी पढ़े | Namantran MP | मध्‍यप्रदेश में भूमि के नामांतरण का आसान तरीक

ये भी पढ़े | Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2023 | दूसरे चरण हेतु आवेदन पात्रता लाभ

खसरा नक्शा कैसे देखें MP?

खसरा नक्‍शा देखने के लिए आपको mpbhulekh साइट पर जाना होगा। उसके बाद आप सर्च विकल्‍प पर जायें। यहां आपको भू-अभिलेख विकल्‍प मिलेगा इसके बाद आप अपना जिला,तहसील,ग्राम,किसान का नाम, खसरा चुनकर अपनी जमीन की संपूर्ण जानकारी जैसे खसरा, खतौनी, नक्‍शा प्राप्‍त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण लेख पढें।

मोबाइल से जमीन का नक्शा कैसे देखें?

मोबाइल से जमीन का नक्‍शा देखने के लिए आपको mp kisaan एप अपने मोबाइल में इंस्‍टाल करना चाहिए। इसमें आप अपनी जमीन से जुड़ी सभी चीजें देख सकते हैं। जैसे खसरा, खतौनी, नक्‍शा। आप इस एप के माध्‍यम से अपनी फसल भी दर्ज कर सकते हैं जिस्‍से फसल रजिस्‍ट्रेशन में किसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं होती। इस एप के माध्‍यम से आप अपनी जमीन का सीमांकन भी कर सकते हैं। यदि एप में नक्‍शा दिखाई नहीं दे रहा तो आप mpbhulekh पोर्टल पर जाकर अपने ग्राम का नक्‍शा डाउनलोड कर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लेख पढें।

किसके नाम पर कितनी जमीन है?

मध्‍यप्रदेश में किसके नाम पर कितनी जमीन है यह जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आप mpbhulekh पोर्टल पर जायें। इसके बाद सर्च विकल्‍प पर जाकर आप अपनी जमीन को भू-अभिलेख आप्‍शन में सर्च कर सकते हैं। यहां आप अपनी जमीन नाम के अनुशार सर्च कर सकते हैं।

मैं अपना एमपी भूमि रिकॉर्ड कैसे ढूंढूं?

अपना एमपी भूमि रिकॉर्ड ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले mpbhulekh पोर्टल पर जाना होगा। इसमें सर्च विकल्‍प में विभिन्‍न ऑप्‍शन के माध्‍यम से आप अपने रिकार्ड को ढूंढ सकते हैं जैसे अभिलेखागार प्रतिलिपि में आप अपनी भूमि की 1925 व 1954 की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। इसमें आप अपनी पब्लिक यूजर आई डी बनाकर 20 वर्ष पुराना खसरा भी ढूंढ सकते हैं।

ऋण पुस्तिका अथवा बही खाता कैंसे प्राप्‍त करें?

ऋण पुस्तिका अथवा बही खाता प्राप्‍त करने के लिए mpbhulekh पर लॉग इन करें। इसके बाद भू-अधिकार त्रणपुस्तिका पर जाकर आवेदन करें। यहां आवेदन करने के 10 मिनिट बाद ऋण पुस्तिका डाउनलोड विकल्‍प पर जाकर यहां से अपनी भू-अधिकार पुस्तिका प्राप्‍त की जा सकती है। इसके अलावा आप किसी ऑनलाइन वाले के पास जाकर भी अपनी जमीन से जुड़े सभी दस्‍तावेज की सर्टिफाइड नकल प्राप्‍त कर सकते हैं।

सर्टिफाइड खसरा, नक्‍शा, खतौनी कैसे प्राप्‍त करें mp?

सत्‍यापित खसरा, नक्‍शा, खतौनी प्राप्‍त करने के लिए mpbhulekh पोर्टल पर पब्लिक यूजर आई डी बनाकर आवेदन करना होगा। यहां से आप अपनी जमीन के सभी दस्‍तावेजों के लिए एक निर्धारित शुल्‍क जमा कर उसे डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। यहां आवेदन करने के 10 मिनिट बाद ही आपको अपने दस्‍तावेज प्राप्‍त हो जाते हैं। यही दस्‍तावेज आप किसी ऑनलाइन वाले की शॉप में जाकर आवेदन कर प्राप्‍त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top