kyc for ladli behna yojana घर बैठे करें लाडली बहना योजना में kyc

लाड़ली बहना योजना में kyc दो तरीके से कर सकते हैं। पहला आप स्‍वयं घर पर ही कर सकते हैं यदि आपके आधार से आपका मोबाइल नम्‍बर जुड़ा है।दूसरा आपका मोबाइल नम्‍बर आधार से नहीं जुड़ा तो आपको बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्‍यम से अपनी के वाय सी करवानी होगी। इन दोनों तरीकों से ladli behna yojana में kyc कैसे करें चलिए देखते हैं।

आवश्‍यक दस्‍तावेज ladli behna yojana में kyc के लिए

  • समग्र आई डी नम्‍बर 9 अंक
  • आधार कार्ड नम्‍बर
  • ओ टी पी हेतु मोबाइल सांथ में रखें

kyc kaise kare | कैंसे करें घर बैठे

  • सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्‍बर जुड़ा है या नहीं यह देखना होगा।
  • यह आपके आधार कार्ड में आपके पते के नीचे दिखाई देगा। आधार कार्ड के बड़े वाले हिस्‍से में जो आपका पता होता है उसमें दिखाई देगा। छोटे वाले आधार कार्ड में दिखाई नहीं देगा।
  • यदि उसमें कोई मोबाइल नम्‍बर लिंक है और वह मोबाइल नम्‍बर चालू है तो आप घर बैठे ही के वाय सी कर लेंगे।
  • इसके लिए आपको समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/Default.aspx पर जाना है जिसमें आपको e-kyc करें का आप्‍शन दिखाई देगा इस पर जायें।
  • इसके बाद इसमें आपसे आपका समग्र सदस्‍य आई डी क्रमांक मांगा जाता है जो कि 9 अंको का होता है। इसे डालने के बाद नीचे केप्‍चा कोड आता है उसे भरें और आंगे बढें।
  • इसके बाद आपसे एक मोबाइल नम्‍बर मांगा जायेगा यहां मोबाइल नम्‍बर दर्ज करें। इसमें जरूरी नहीं कि आप आधार से लिंक मोबाइल नम्‍बर दर्ज करें। हां यदि कर सकते हैं तो अच्‍छी बात है।
  • मोबाइल नम्‍बर दर्ज करने के बाद एक ओ टी पी आयेगा। हो सकता है ओ टी पी देर से आए। यहां वही ओ टी पी मान्‍य होगा जो दो मिनिट के अन्‍दर प्राप्‍त होगा।
  • इसके उपरांत आपको अपना आधार नम्‍बर व उससे लिंक मोबाइल नम्‍बर डालना होगा। इस पर ओटी पी आयेगा। जिसे दर्ज कर आप अपनी समग्र को अपने आधार से लिंक कर सकते हैं।

लिंक होने की प्रक्रिया 24 घंटे में पूर्ण हो जायेगी। जिसे चेक करने के लिए आप फिर से यही प्रक्रिया दोहरायेंगे तो आपको अपडेट हेतु ऑप्‍शन प्राप्‍त होगा व आपका नाम समग्र आई डी में आधार के अनुशार दिखाई देगा। इसके बाद कुछ न करें आपकी के वाय सी हो चुकी है।

आधार में मोबाइल लिंक न होने की स्थिति में के वाय सी कैंसे करें

इसके लिए आपको बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरत होगी जिस्‍से आपकी उंगलियों अथवा अंगूठे को स्‍केन कर समग्र पोर्टल पर आपकी के वाय सी की जायेगी।

इसके लिए आप इन स्‍थानों पर जा सकते हैं।

  • आधार सेंटर पर
  • सी एस सी सेंटर
  • बैंक कियोस्‍क
  • एम पी ऑनलाइन
  • आपकी नजदीकी पंचायत

Dbt kaise kare

डी बी टी के लिए आपको बैंक पासबुक व आधार कार्ड लेकर बैंक जाना होता है। इसमें आपके बैंक के द्वारा आपके आधार को एन पी सी आई सर्वर पर लिंक कर दिया जाता है। इस प्रक्रिया से आपको आपके खाते में पैसे आधार कार्ड के माध्‍यम से पहुंचाये जाते हैं। फिर आपको किसी योजना हेतु अकाउंट नम्‍बर देने की जरूरत नहीं होती।

यदि आपके पास एक से अधिक बैंकों में खाते हैं तो, आप जिस बैंक में पेमेंट आधार के अनुशार चाहते हैं उसमें जाकर डी बी टी सुविधा चालू करवायें। लाडली बहना योजना, प्रधान मंत्री किसान सम्‍मान निधि के पैसे डी बी टी के माध्‍यम से आपके खाते में प्राप्‍त होंगे।

DBT Status check

डी बी टी स्‍टेटस चेक करने के लिए आप आधार की ऑफिसियल साइट पर जायें। इसके लिए आपका मोबाइल का आधार से लिंक होना आवश्‍यक है। डी बी टी के माध्‍यम से आपका पैसा किस खाते में प्राप्‍त होगा यह जानने के लिए आप यहां- क्लिक करें।

यहां आप अपना अधार कार्ड नम्‍बर डालकर कैप्‍चा कोड डालें इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नम्‍बर पर ओटीपी आयेगा इसे डालते ही आपको जानकारी प्राप्‍त हो जायेगी।

यदि आप अन्‍य बैंक में डीबीटी सुविधा चालू करवाना चाहते हैं तो उस बैंक में आवेदन कर सकते हैं। आपका खाता उस बैंक में नहीं है तो आप खाता खुलवाकर तुरंत ही डीबीटी सुविधा प्राप्‍त कर सकते हैं।

1 thought on “kyc for ladli behna yojana घर बैठे करें लाडली बहना योजना में kyc”

  1. Pingback: Ladli Behna Yojana Form PDF MP | महिलाओं को मिलेंगे 1000 रूपये हर महीने - The Trending Talks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top