Is Cryptocurrency Legal in India

BITCOIN

भारत में आज भी क्रिप्टोकोर्रेंसी को लेकर लोगो के मन में  ये सवाल रहता है कि is cryptocurrency legal in india अभी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी की वैधता एक बहस और चर्चा का विषय बनी हुई है। हालाँकि की क्रिप्टोकोर्रेंसी  फिलहाल में तो अबैध नहीं  है। RBI ने क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश करने पर किसी भी प्रकार से रोक नहीं लगाई है। लेकिन RBI ने क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश से संभावित जोखिमों पर चेतावनी जारी की है।

इंडियन GOVT. के अनुसार भारत में  क्रिप्टोकोर्रेंसी को डिजटल करेंसी के रूप में स्वीकृत नहीं किया जाएंगे। क्रिप्टोकोर्रेंसी की पहचान हमेसा डिजिटल सम्पति [ DIGITAL ASSET ] में रूप में रहेंगी। भारत की डिजिटल करेंसी केवल RBI के द्व्रारा इशु की जाएँगी। क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा कमाए गए मुनाफे पर भारत सरकार द्वारा 30 प्रतिशत टेक्स लगेगा। 

Is Cryptocurrency Legal in India
क्रिप्टोकरेंसी भारत में केवल डिजिटल करेंसी के रूप में वैध नहीं है।

क्रिप्टोकोर्रेंसी डिजिटल करेंसी के रूप में वैध नहीं है। RBI के द्वारा डिजिटल करेंसी इशु होगी।

Future of Cryptocurrency in India

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर टिप्पणी  कर पाना  संभव नहीं है।  भारत में क्रिप्टोकरेन्सी का भविष्य पूर्णतः भारत सरकार के आने वाले कानूनों और नियमो पर निर्धारित है। फिलहाल में तो भारत सरकार क्रिप्टोकोर्रेंसी को लेकर सख्त रूख अपनाये हुये है जैसे भारत सरकार ने  क्रिप्टोकोर्रेंसी को डिजिटल करेंसी के रूप में  वैधता नहीं दी है।

लेकिन भारत सरकार ने कुछ सकारात्मक फैसले भी लिए है जैसे भारत सरकार ने क्रिप्टोकोर्रेंसी को डिजिटल सम्पति [ DIGITAL ASSET ] के रूप में वैधता दे दी है। तथा इस पर भारत सरकार द्वारा उचित टेक्स लगा दिया गया है।  जो भारत में क्रिप्टोकोर्रेंसी के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है। 

future of cryptocurrency in india
Future of Cryptocurrency in India

How to Invest in Cryptocurrency in India

भारत में क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश करने के लिए आपको इन चरणों को फॉलो करना होगा

  1. सबसे पहले किसी भी डिजिटल एसेट में निवेश करने से पहले उसके बारे में  पूर्ण जानकारी होना जरुरी होता है अतः अगर आप क्रिप्टो में निवेश करना चाहते है तो क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करे। 
  2. अब आपको क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश एक क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म के द्वारा कर सकते है तो आपको एक विश्वसनीय क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म चुनना होगा। भारत में बहुत अच्छे क्रिप्टो एक्सचेंज प्लॅटफॉरम है। जैसे बजीरेक्स,कॉइन डीसीएक्स , BINANCE  आदि। मेरे अनुसार BINANCE क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए बहुत ही अच्छा और विश्वसनीय प्लेटफार्म है। 
  3. अपनी सुरक्षा , क्रिप्टोकोर्रेंसी उपलब्धता और शुल्क  आदि जरूरतों के अनुरूप एक क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म को चुनने के बाद आपको उस क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म पर केवाईसी करनी होगी।  क्रिप्टो  एक्सचेंज प्लेटफार्म पर क्रिप्टो  व्यापर करने के लिए केवाईसी करना अनिवार्य  होता है। जिसमे आपको आमतौर पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी और सरकार जारी किया गया ID प्रूफ देना होता  है जैसे पैन कार्ड और आधारकार्ड।  
  4. केवाईसी होने के बाद आपको क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म के द्वारा एक मनी वॉलेट और एक क्रिप्टो वॉलेट दिया जाता है मनी वॉलेट में आपके द्वारा निवेश की जाने वाली राशि जमा करनी होती है। आप बैंक हस्तांतरण ,यूपीआई और एक्सचेंज प्लेटफार्म द्वारा स्वीकृत अन्य भुगतान विधि द्वारा अपनी निवेश राशि मनी वॉलेट में जोड़ सकते है मनी वॉलेट  में केवल निवेश राशि ही नहीं आपके द्वारा क्रिप्टो से कामये गए मुनाफे की राशि भी जमा होती है जिसे आप अपनी इक्छा अनुसार अपने बैंक खाते में निकल सकते है 
  5. क्रिप्टो वॉलेट में आपके के द्वारा खरीदी गई क्रिप्टोकोर्रेंसी जमा होती है जिसे आप अपनी इक्छा अनुसार किसी को भेज या अच्छे दामों पैर बेच सकते है और मुनाफा कमसकते है। 
  6. दोस्तों क्रिप्टो में निवेश करना जोखिमों से भरा हुआ है। तो निवेश से पहले पूरी जानकारी लेना जरुरी है। तथा तकनीक को समझना भी जरुरी है।  पर अगर आप क्रिप्टोकोर्रेंसी में पहलीबार निवेश कर रहे है तो वित्तीय सलाहकार जरूर सलाह ले। पूरी जानकारी होने के बाद ही निवेश करे।

Crypto Trading Platform India

वैसे तो भारत में बहुत से क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म है पर उन मे से कुछ पर सुरक्षा की कमी है या फिर उनमे पूर्ण क्रिप्टोकोर्रेंसीयो की उपलब्धता नहीं है। लेकिन में आपको कुछ चुनिंदा क्रिप्टोकोर्रेंसी प्लेटफार्म को बारे बताऊंगा जो लोकप्रिय होने के साथ साथ पूर्णतः सुरक्षित एवं इनमे सभी क्रिप्टोकोर्रेंसीयो की उपलब्धता है।

  1. वजीरेक्स [ wazirex ]
  2. बिनेंस इंडिया [ BINENCE ]
  3. कॉइन डीसीएक्स [ COIN DCX ]
  4. बिटवंश [ BITBNS ]
  5. बाय युकॉइन [ BuyUcoin ]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top