जब कभी भी हम अपनी सिम को अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर में बदलना चाहते हैं तो हम पोर्ट मेसेज 1900 पर PORT स्पेस अपना दस अंक का मोबाइल नम्बर लिख कर सेंड करते हैं लेकिन प्राय: सभी के सांथ ऐंसा होता है कि हमारा मेसेज सेंड नहीं होता है। तब हमारे मन में एक ही प्रश्न आता है How To Fix Port Message not sending problem. जिसके कुछ कारण व सुझाव हैं जो हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं। हमारी गारंटी है जिसे पढ़कर आप पोर्ट मेसेज जरूर सेंड [You Can Fix Port Message not sending problem] कर पायेंगे।

अनेक बार हम PORT के बाद स्पेस देना भूल जाते है और मोबाइल नम्बर दर्ज कर देते हैं। इसके सांथ ही जो सिम आप पोर्ट कराना चाहते हैं उसका 90 दिन पुराना होना आवश्यक है अर्थात उसी ऑपरेटर में 90 दिन एक्टिवेट होना चाहिए।
आप जिस सिम को पोर्ट कराना चाहते हैं उसमें वर्तमान में अनलिमिटेड पेक का होना जरूरी है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग इंटरनेट व कुछ मेसेज प्रति दिन प्राप्त होते हैं। यह विभिन्न ऑपरेटर में अलग अलग होता है जो समय समय पर परिवर्तित होते रहते हैं जो वर्तमान में इस प्रकार है-
- The minimum Recharge For Airtel to port is Rs 99
- The minimum Recharge For Vi to port is Rs 155
- The minimum Recharge For Jio to port is Rs 119
- Minimum Recharge For BSNL to port is Rs 153 Plus Rs 10 topup
How to change message center number to fix port message not sending problem
मोबाइल में एक सर्विस सेंटर नम्बर होता है जो विभिन्न ऑपरेटर के लिए विभिन्न स्टेट में अलग अलग होता है कई बार यह नम्बर गलत दर्ज होता है जिस्से पोर्ट मेसेज सेंड नहीं होता। इसे फिक्स करने के लिए आपको अपने मोबाइल की मेसेज सेटिंग में जाकर message service center number को चेक करना होगा गलत दर्ज होने पर इसमें सुधार करने के लिए अपको अपने ऑपरेटर का उस राज्य जहां आप रह रहे हैं वहां का message service center number दर्ज करना होगा। इसके लिए आपको गूगल पर इस प्रकार सर्च करना होगा
Airtel message service center number Madhya Pradesh
जो कोड आपको प्राप्त होगा उसे यहां सेटिंग में दर्ज कर दें।
You can check & set SMSC number by dial on mobile to fix port message not sending problem
यदि आपके मोबाइल में message service center number चेंज करने का ऑपशन खुल नहीं खुल रहा है या चेंज नहीं हो रहा तो आप इस प्रकार भी सिम पोर्ट मेसेज सेंड न होने की समस्या को हल कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल में डायल पेड ओपन करें।
- डायल करें *#*#4636#*#*
- फोन इनफोमेशन पर जायें।
- SMSC नम्बर दर्ज करें और उसे अपडेट कर दें।
इसके बाद भी यदि आपके मोबाइल से पोर्ट मेसेज सेंड नहीं हो रहा तो आप अपने परिवार या दोस्त के मोबाइल में अपनी सिम लगाकर पोर्ट मेसेज सेंड कर सकते हैं। इस प्रकार आप पोर्ट मेसेज सेंड न होने की समस्या को हल कर सकते हैं।
आप यह तरीके अपनाकर mnp/upc कोड जनरेट कर सकते हैं।
सिम पोर्ट होने में कितने घंटे लगते हैं?
एक ही सर्किल में सिम पोर्ट होने में 72 घण्टे या 3 दिन लगते हैं। अन्य किसी सर्किल जैसे मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र या अन्य सर्किल में 5 दिन या 120 घण्टे लग सकते हैं।
सिम पोर्ट करवाने में कितना पैसा लगता है?
सिम पोर्ट कराने में किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता।
कितने समय में यू पी सी कोड की वैधता समाप्त हो जाती है?
यूपीसी कोड की वैधता चार दिनों में समाप्त हो जाती है।
डुप्लीकेट सिम में एस एम एस सुविधा एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?
डुप्लीकेट सिम में एस एम एस सुविधा एक्टिवेट होने में 24 घ्ण्टे लगते हैं। यदि आप यूपीआई पेमेंट का इस्तेमान करते हैं तो अगले 24 घण्टे आप केवल 5000 रूपये ही भेज पाएंगे।
क्या हम सिम कार्ड का मालिक बदल सकते हैं?
हां आप सिम कार्ड का मालिक बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी सिम को पोस्टपेड में बदलवानी होगी। यदि आप प्रीपेड सिम में ही बदलना चाहते हैं तो आपको सिम पोर्ट करानी होगी।
क्या मैं पोर्ट करते समय सिम का स्वामित्व बदल सकता हूं?
हां आप सिम पोर्ट कराते समय सिम का स्वामित्व बदल सकते हैं। इसीलिए आपको अपने यूपीसी कोड को कहीं शेयर नहीं करना चाहिए।
What to do if port message is not delivered?
Go to mobile message settings and check SMSC no. and check it on google ok or not, if not then change it, for more read the full article.