Drop Shipping Kya Hai

Drop Shiping Kya Hai

Helo Friends आपने ड्राप शिपिंग का नाम कई बार सुना होगा। आपके मन में ये सवाल भी उठा होगा की Drop Shipping Kya Hai हम ड्राप शिपिंग से पैसे कैसे कमा सकते है बहुत से लोग घर बैठे ड्राप शिपिंग से महीने का लाखो रूपए कमा रहे है। तो इस ब्लॉग में मैंने ड्राप शिपिंग के बारे में पूरा विस्तार से बताया है

कि आखिर ये ड्रॉप शिपिंग है क्या। हम ड्राप शिपिंग से पैसे कैसे कमा सकते है। kya without investment drop shipping से paise कमा सकते है।

Drop Shiping Kya Hai
Drop Shipping Kya Hai

Drop Shipping Kya Hai

आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में कई बार ड्राप शिपिंग का नाम सुना होगा। बहुत से प्लेटफार्म पर अपने देखा या पढ़ा होगा की ड्राप शिपिंग के माध्यम से लोग महीने के लाखो रुपये कमा रहे है। तो आपके मन में भी ये सवाल तो आया ही होगा की क्या में भी ड्राप शिपिंग करके पैसे कमा सकता हूँ। तो इस सवाल का जबाब है हाँ आप भी ड्राप शिपिंग के माध्यम से महीने के लाखो रुपये काम सकते है।

पर इसके लिए पहले ये समझना जरूरी है Drop Shipping Kya Hai

ड्राप शिपिंग एक ऐसा बिज़नेस मॉडल जिससे आप बिना घर से निकले केवल ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से लाखो रूपये कमा सकते है। ड्राप शिपिंग में आपको की वस्तु या उत्पाद को उन लोगो तक पहुचना होता है। जिन्हे उसकी जरूरत हो परन्तु उन्हें वो आसानी से उपलब्ध न हो पा रहा हो। लोगो तक उस उत्पाद की जानकारी पहुंचने के लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करना होता है। जैसे आप उस उत्पाद से संबंधित wepsite , social media page बना सकते है।

जिस से लोगो तक उस उत्पाद या वस्तु से सम्बन्धित जानकारी पहुंच सके। अब आपको उस उत्पाद या वस्तु के लिए आर्डर आने पर आप अपने अनुसार अधिक दामो की मांग कर सकते है जो उस वस्तु या उत्पाद के लिए उचित दाम हो और आपको को उस से लाभार्जित भी हो जाये। अगर आप स्वयं उस वस्तु या उत्पाद को manufactur नहीं करते तो आप किसी अन्य मैन्युफैक्चरर से सस्ते दामों पर खरीद कर उसे अधिक दामों पर बेच सकते है

किसी वस्तु को सस्ते दामों पर खरीद कर जरूरतमंद उपभोक्ता को उससे अधिक दामों पर बेच सकते है। इसे Drop Shipping कहते है।

Drop Shipping kaise Kam Karta Hai

वर्तमान में ड्राप शिपिंग के रूप में ही व्यापर प्रणाली विकसित हो रही है। पूरे विश्व में मार्केट ड्राप शिपिंग के बिज़नेस मॉडल पर ही चलते है बड़ी से बॉडी कंपनी हो या छोटी से छोटी दुकान सब ड्राप शिपिंग की प्रणाली का उपयोग करके ही पैसे कमा रहे है ड्राप शीपिंग का सीधा सा अर्थ है किसी वस्तु या उत्पाद को किसी स्थान से दूसरे स्थान पर उस व्यक्ति तक पहुचान जिसे उसकी जरूरत हो। परन्तु आधुनिकता के दोर में internet और विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों ने

इसे और भी सरल कर दिया है। अब ड्राप शिपिंग के लिए हमे वास्तविक दुकान खोलने की जरूरत नहीं है। अब हम ऑनलाइन स्टोर , सोशल मीडिया पेजो के माध्यम से भी अपनी वास्तु या उत्पाद को उपभोक्ता तक पंहुचा सकते है तो ड्राप शिपिंग में पहले आपको अपने उत्पाद की जानकारी किसी माध्यम से लोगो तक पहुचानी होगी।

किसी व्यक्ति को अगर उस वस्तु की जरूरत है तो वह आपके मूल्य पर उसको आर्डर करेगा। वही वस्तु आपको मैन्युफैक्चरर से सस्ते दामों पर खरीद कर उभोक्ता तक पहुचानी है सस्ते दामों पर वस्तु खरीद कर महंगे दामों पर बेचेंगे तो हमे निश्चित ही मुनफा होगा। ड्राप शिपिंग में प्रमुख कार्य है किसी वस्तु या उत्पाद की जानकारी उस व्यक्ति तक पहुंचना जिसे उसकी जरूरत हो।

Kya Without investment Ke Drop Shipping Kar Sakte Hai

हम without investment के भी ड्राप शिपिंग कर सकते है। without investment में हमे किसी अन्य कंपनी या मैन्युफैक्चरर की वास्तु या उत्पाद की जानकारी लोगों तक पहुँचनी होती है। आर्डर आने पर आर्डर उस कंपनी या मैन्युफैक्चरर को देना होता है। ऐसी बहुत websites है जो ड्राप शिपिंग की प्रणाली पर काम करती है।

E कॉमर्स साइटो पर भी हम उनके प्रोडक्ट्स को सेल करके पैसे कमा सकते है जिसे AFFILIATE मार्केटिंग कहते है। एफिलिएट मार्केटिंग भी एक प्रकार से ड्राप शिपिंग की प्रणाली पर काम करता है। जिसमे केवल हम अन्य मैन्युफैक्चरर का सामान बेचकर अपना मुनफा कमाते है।

Drop Shipping Ke Labh

1. ड्राप शिपिंग की सहायता से हम घर बैठे लाखो रुपय कमा सकते है। ड्राप शिपिंग का सारा काम हम घर बैठे भी का सकते है।
2. ड्राप शिपिंग में हमे खुद वास्तु या उत्पाद को मैनुफक्चर करने की आवश्यकता नहीं होती है किसी अन्य मैन्युफैक्चरर से सामान लेकर बेच सकते है।
3. ड्राप शिपिंग मै हमे अधिक इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता भी नहीं होती है। हम चाहे तो जीरो इन्वेस्टमेंट में भी ड्राप शिपिंग का कार्य कर सकते है।
4. ड्राप हीपिंग मे हमे कोई स्टोर ओपन करने की आवश्यकता नहीं होती है। हम ऑनलाइन स्टोर और सोशल मीडिया पेजेज के माध्यम से भी हम समन बेच सकते है।
5. ड्राप शिपिंग में हम कम इन्वेस्ट मेन्टमे अधिक मुनफा कमा सकते है।
Drop Shipping Ke Labh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top