Best 10 Mahira Khan Drama and Movies

mahira khan खूबसूरत पाकिस्तानी actress है। माहिरा खान का जन्म कराची पकिस्तान में हुआ था। माहिरा ने अपने फिल्मी career की शुरुआत 2011 में रोमांटिक फिल्म ‘BOL’ से किया थी। माहिरा ने अपने फिल्मी सफर में अपनी बेहतरीन अदाकरि से लोगो का दिल जीत लिया है । उन्ही मे से कुछ बेहतरीन DRAMA और MOVIES के बारे में हम आपको इस ब्लॉग में जानकारी देंगे।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान

Mahira Khan Drama 2023

  1. Akas

2 . Zah E Naseeb

Mahira Khan Movies 2023

१. Neelofar माहिरा खान किन नई मूवी है जो 2023 में रिलीज़ होगी। लेकिन रोचक बात ये है की इस मूवी की शूटिंग 2020 में ख़तम हो चुकी है। उसके बाद भी यह मूवी 2023 में रिलीज़ होगी। इसकी first release date 23 दिसम्बर 2022 थी पर कुछ करने के चलते इसे postpond कर दिय है इसकी कोई ऑफिसियल release date सामने नहीं आई है।

Best 5 Mahira Khan Drama

  • Sadqay tumahare ‘ ड्रामा सीरियल सदक़े तुम्हरे में माहिरा खान ने सानो याने रुक्साना का किरदार निभाया। इस सीरियल बो सब कुछ है जो एक बड़े बजट के सीरियल में होना चाहिए यानि खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग , बेहतरीन लाइटिंग और खूबसूरत किरदार। इस सीरियल में सानो एक सादा लड़की है जो एक छोटे गांव में रह्ती है। उसे बचपन से बता दिया जाता है कि उसकी मंगनी उसके लाहौर में रहने वाले कजिन खलील से तय हो चुकी है और बो उसे पसंद करती है पर इस बात का डर है कि सायद खलील उसे पसंद न करे। सानो इस ड्रामे का दिल और जान है इस ड्रामे में कहानी सानो के ही इर्द गिर्द घूमती है। सानो मासूम और खूबसूरत है तेज है लेकिन ख्याल रखने वाली कोई भी सानो के इस किरदार से मोब्बत करने लगेगा।
  • Bin roye ‘ ड्रामा सीरियल बिन रोये में माहिरा खान ने सबा का किरदार निभाया है। ये एक ऐसी लड़की का किरदार है जो पूरी सिद्दत के साथ प्यार करती है इस कहनी को अमेरिका की खूबसूरत बदियो में शूट किया गया। ये ड्रामा बेहद ही खूबसूरत रोमांटिक लव स्टोरी पे बैसेड है। इसमें तीन महत्वपूर्ण किरदार है जिनके इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है ड्रामे में हीरो का नाम इरताज है जिससे उसके चाचा की बेटी और बचपन की दोस्त बहुत प्यार करती है। जबकि इरताज उसकी बहिन से प्यार करता है
  • Hum kha ke sachaye the ‘ ड्रामा सीरियल माहिरा खान ने मेहरीन का किरदार निभाया। इस ड्रामे ने रिलीज़ होते ही लोगो का दिल जीत लिया। ड्रामे में हीरो बदला लेने के लिए मेहरीन से शदी कर लेता है। मेहरीन से शादी करने के शुरू में तो बो उससे बहुत नफरत करता है लेकिन वक्त के साथ वो मेहरीन से प्यार करने लगता है सीरियल के अंत में उनहे एक सबक मिलता है। सीरियल की कहानी में यकीनन आपको बहुत पसंद आएगी।
  • Shehre shad ‘ ड्रामा सीरियल में माहिरा खान ने फलक शेरअफगान का किरदार निभाया। इस सीरियल की कहानी सपनो की दुनिया में रहने और जगती आंखो से सपने देखने वाली एक लड़की फलक के इर्द गिर्द घूमती है। वो खूबसूरत लड़की होने के साथ वो अपने आमिर माँ बाप ककी एक लोती बेटी है वो सीरियल के हीरो सलमान से प्यार करने लगती है। पर वो मजबूरियों के चलते फलक के प्यार को नहीं अपनाता है। उसको लगता की वो पहला को वो प्यार कभी नहीं दे पायेगा जिसकी उसे तलास है शेहरे शाद का थीम सांग ‘यार को हमने जाबजा देखा ‘ लाजबाब है।
  • Humsafar ‘ ड्रामा सीरियल में माहिरा खान ने खैरत का किरदार निभाया। ये ड्रामा फरद इस्तियाक के नोबल हमसफ़र पर पर गया है। इसकी कहानी एक शादी शुदा और प्यार करने वाले के इर्द गिर्द घूमती है। ड्रामे का टाइटल सांग बहुत लोगो द्व्रारा पसंद किया फब्बाद और माहिरा की केमिस्ट्री लोग को भा गई।

Best 5 Mahira Khan Movie

  • Bol[2011]
  • Manto [2015]
  • Ho Mann Jahaan [2015]
  • Raees [2017
  • Bin Roye [2015]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top